Chaturdashi date of Bhadrapada month is called Anant Chaturdashi, it is also called Anant Chaudas. This date is dedicated to Shri Hari, Lord Vishnu. By keeping a fast on this day and worshiping Lord Vishnu according to the law, all the wishes are fulfilled and sufferings are prevented. Ganeshotsav also ends on this day.
भाद्रपद मास के चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी कहा जाता है, इसे अनंत चौदस भी कहते हैं। यह तिथि श्री हरि भगवान विष्णु को समर्पित होती है। इस दिन व्रत रखकर विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और कष्टों का निवारण होता है। इस दिन गणेशोत्सव का भी समापन होता है।
#Anantchaturdashi #Paranvidhi #Shubhmuhurat